Homeउत्तर प्रदेशUP Weather: लखीमपुर खीरी, हरदोई समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश...

UP Weather: लखीमपुर खीरी, हरदोई समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार की शुरुआत घने कोहरे और गलन भरी ठंडी हवाओं के साथ हुई। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ खिली धूप ने कुछ राहत दी। लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई गई है।

ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग (UP Weather) ने बुधवार को बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 42 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया जैसे क्षेत्रों में मंगलवार को कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

सबसे ठंडे इलाके: इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सात डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान रहे।

UP Weather: घने कोहरे का अलर्ट

  • ऑरेंज अलर्ट जिलों में शामिल: बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
  • येलो अलर्ट वाले जिले: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।

घने कोहरे की संभावना वाले जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (UP Weather) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पछुआ हवाओं और घने कोहरे के कारण ठंड का असर बना रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और विशेष रूप से ठंड के प्रति संवेदनशील समूहों का ध्यान रखें।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना