HomeहरदोईHardoi News: ऑपरेशन स्माइल के तहत 13 वर्षीय गुमशुदा बालिका सकुशल बरामद

Hardoi News: ऑपरेशन स्माइल के तहत 13 वर्षीय गुमशुदा बालिका सकुशल बरामद

Hardoi News: हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र में पुलिस ने “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए 13 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

14 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने थाना पाली में तहरीर दी कि उनकी 13 वर्षीय बेटी शाम को घर से बाहर घूमने निकली थी और देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं मिला।

इस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 22/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया और बालिका की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया। अभियान के तहत प्राप्त एक अहम सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पाली की पुलिस टीम ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता की परिजनों और स्थानीय लोगों ने सराहना की। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बृजेश कुमार राय, उ0नि0 राकेश यादव, उ0नि0 ओमकार, का0 तेजवीर शामिल रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना