HomeहरदोईHardoi News: फार्मर रजिस्ट्री बनाने में हरदोई प्रदेश में अव्वल, अब तक...

Hardoi News: फार्मर रजिस्ट्री बनाने में हरदोई प्रदेश में अव्वल, अब तक 2.25 लाख बनी फार्मर रजिस्ट्री 

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हरदोई जनपद ने फार्मर रजिस्ट्री बनाने में उल्लेखनीय प्रगति हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उपनिदेशक कृषि, डॉ. नंद किशोर ने जानकारी दी कि जिले में अब तक दो लाख 25 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों समेत जिले के कुल छह लाख 53 हजार 29 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों को प्रतिदिन कम से कम पांच हजार किसानों की रजिस्ट्री पूरी करने का निर्देश दिया है।

डॉ. नंद किशोर ने बताया कि किसानों को किसान सम्मान निधि सहित सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा, जब उनकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी होगी। इस कारण सभी किसानों को रजिस्ट्री कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

तहसील सवायजपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या एक लाख से अधिक है, जिनमें से 30 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री अब तक पूरी हो चुकी है।

राजकीय कृषि बीज भंडार पाली के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस तहसील में कुल 1,05,822 किसानों को सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, और सोमवार दोपहर तक 31,354 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी थी।

जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी किसान जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री करवा लें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिल सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना