HomeहरदोईHardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर...

Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी और जेवर भी बरामद

Hardoi News: हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी और आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

गाँव खाडाखेड़ा निवासी कुँवर पाल सिंह ने 11 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना रात में हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

घटना के बाद टड़ियावां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। मामले को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, वाशु चौधरी और कांस्टेबल मजीद अहमद, दिलीप कुमार, विपिन कुमार और अतुल कुमार शामिल थे।

जांच के दौरान संदिग्धों की तलाश और चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों वजीफ पुत्र डम्मर, मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ कल्लू पुत्र भइया लाल सिंह, और रामप्रताप गुप्ता पुत्र रामसागर को गिरफ्तार कर लिया। इनमें वजीफ और मिथिलेश खाडाखेड़ा गाँव के निवासी हैं, जबकि रामप्रताप गुप्ता अहिरोरी का रहने वाला है।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद की है। आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़