HomeहरदोईHardoi News: पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Hardoi News: पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले के माधौगंज थाना पुलिस ने 1 अक्टूबर 2024 को दर्ज हुए एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था।

1 अक्टूबर 2024 को माधौगंज थाने में एक युवक तहरीर दी थी कि ग्राम हसनपुर ज्यौली निवासी रामवीर पुत्र सुंदरलाल उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस शिकायत पर थाना माधौगंज में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 332/24 धारा 87 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।

जांच के दौरान, मामले में गंभीरता को देखते हुए धारा 137(2)/64(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया था।

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत थाना माधौगंज पुलिस ने रामवीर पुत्र सुंदरलाल ग्राम हसनपुर ज्यौली, थाना माधौगंज, जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना