HomeहरदोईHardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना, जांच में जुटी...

Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हरदोई में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर चौराहे पर चोरों ने एक डेंटल क्लिनिक, ब्यूटी पार्लर और ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे, जबकि तीसरी दुकान में चोरी करने में असफल रहे। इस वारदात ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डेंटल क्लिनिक और पार्लर से हजारों की चोरी

चोरों ने डेंटल क्लिनिक से करीब 18,000 रुपये की नगदी उड़ाई। इसके बाद ब्यूटी पार्लर को निशाना बनाकर वहां से हजारों रुपये और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया। हालांकि ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने की कोशिश के दौरान चोर पकड़े जाने के डर से पीछे के दरवाजे से भाग निकले।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चोरों की यह हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की कोशिशें हुई हैं, लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते इस बार चोर वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए।

चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए कई टीमें तैनात की हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़