Hardoi News: नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के साथ 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की एक डेकोरेशन कंपनी पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर पैसे लेकर धोखा दिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली शहर में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्या है मामला?
नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र के पुत्र मिलन मिश्रा, जो हरदोई के न्यू सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मुंबई स्थित एक डेकोरेशन कंपनी ने हरदोई में अपनी फ्रेंचाइजी देने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उनसे 6 लाख रुपये लिए गए। पैसे लेने के बाद कंपनी ने उनसे संपर्क बंद कर दिया और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो कोई जवाब नहीं मिला।
फरवरी 2023 का है मामला
मिलन मिश्रा के अनुसार, फ्रॉड का एहसास होने पर उन्होंने पहले कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई समाधान नहीं मिला तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि यह मामला फरवरी 2023 का है। फिलहाल शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिलन मिश्रा का यह भी आरोप है कि कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने के बाद और पैसे की मांग की थी। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार