Hardoi News: हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में 5 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घर के बाहर खेलते समय ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेलते वक्त हुआ हादसा
रहतौरा गांव निवासी अरविंद का 5 वर्षीय बेटा अंकेश रविवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। अंकेश की मां ने बताया कि वह तीन बच्चों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में भी मातम का माहौल है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, अरविंद गांव के भगवन्नू के खेत में मजदूरी कर रहा था। खाद डालते समय अंकेश अरविंद की गोद से गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैक्टर भगवन्नू पुत्र सूबेदार का बताया जा रहा है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार