Lakhimpur Kheri news: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। मझगई निवासी नीरज कुमार गुप्ता से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 83 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
व्हाट्सएप लिंक से शुरू हुआ ठगी का खेल
12 सितंबर को नीरज कुमार गुप्ता को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया, जिसमें उन्हें मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के एक ट्रेडिंग ग्रुप में जुड़ने का आमंत्रण दिया गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद नीरज ने एक एप्लिकेशन डाउनलोड की, जो मोतीलाल ओसवाल के नाम से बनाई गई थी। इस एप को इतनी चालाकी से डिजाइन किया गया था कि यह असली एप जैसी दिखती थी।
सही रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर बढ़ाया भरोसा
पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए ठगों ने सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000158836 दिया, जो जांच में सही पाया गया। इसके बाद पीड़ित का एक अकाउंट खुलवाया गया और ट्रेडिंग शुरू करने का झांसा दिया गया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
लालच में गंवा दिए 83 लाख रुपये
ठगों ने पहले 53,60,842 रुपये की धनराशि दो बार में निवेश करवाई। इसके बाद पीड़ित ने और लालच में आकर पंजाब नेशनल बैंक में दो अलग-अलग खातों से 29,75,000 रुपये और चार लाख रुपये भी लगा दिए।
दोगुना रकम निकालने पर खुली ठगी की सच्चाई
ठगों ने एक महीने बाद निवेश की गई रकम का दोगुना निकालने का वादा किया था। 18 अक्तूबर को जब नीरज ने एप के जरिए 1,63,37,107 रुपये निकालने का प्रयास किया, तो ग्रुप के एडमिन और गाइड लाइन देने वाले कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की। इसी दौरान उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
नीरज की तहरीर पर साइबर थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
सावधान रहने की अपील
पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग और फाइनेंस से जुड़े संदिग्ध लिंक से बचने और बिना सत्यापन के किसी भी एप्लीकेशन पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है। इस घटना ने साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को और अधिक स्पष्ट कर दिया है।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri news: लखनऊ-लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा शुरू
- Lakhimpur Kheri news: अवैध वसूली करने वाले कानूनगो को डीएम ने किया सस्पेंड
- Lakhimpur Kheri news: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण