Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया जिला अस्पताल का औचक...

Lakhimpur Kheri News: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गन्दगी देख हुई नाराज

Lakhimpur Kheri News: शुक्रवार सुबह 8:50 बजे, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला अस्पताल ओयल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे थे। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने उपस्थिति पंजिका को अपने कब्जे में ले लिया।

निरीक्षण के दौरान लिफ्ट बंद थी, अस्पताल में जगह-जगह जलभराव था, शौचालयों की स्थिति खराब थी, और अन्य कई खामियां भी पाई गईं। इन खामियों को देखते हुए डीएम ने सीएमएस डॉ. राज कुमार कोली को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दी।



डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पाया कि सुबह नौ बजे तक कोई भी डॉक्टर वार्ड में भ्रमण करने नहीं आया था, और मरीजों की फाइलों में इसका कोई उल्लेख नहीं था। इस पर डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिया कि संबंधित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण लेकर उन्हें अवगत कराया जाए और फाइलों में भ्रमण का नियमित ब्योरा दर्ज किया जाए।

Lakhimpur Kheri News: गंदगी करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अस्पताल में फैली गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएस से पूछा कि शौचालयों और अन्य स्थानों की सफाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक शौचालय साफ नहीं होते, मरीज चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के शौचालयों का उपयोग करेंगे। सीढ़ियों पर पान की पीक देख डीएम ने 200 की जगह 2000 रुपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

तीन दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश

डीएम ने अस्पताल के पर्चा काउंटर, पुरुष सर्जिकल, ऑर्थो, डेंगू वार्ड, इमरजेंसी, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी, ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड, शौचालय, और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे, पहुंच मार्गों की रोशनी, प्रतीक्षालय में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, सभी खिड़कियों में तार की जाली लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने तीन वृद्ध निराश्रित मरीजों को वृद्धाश्रम भेजने के आदेश दिए, और समाज कल्याण विभाग ने शाम तक उन्हें वृद्धाश्रम में शिफ्ट कर दिया।

इसके साथ ही, डीएम ने अस्पताल में 100 लोगों की बैठने की व्यवस्था, रिफ्लेक्टर लाइट वाली साइन एज लगाने, सीवर टैंक को ढकने, और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर फ्लोर मैट बिछाने के निर्देश भी दिए। इन सुधारों के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें