लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में लंबे समय से ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले 15 चिकित्साधिकारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इनमें से एक चिकित्सक पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
बर्खास्त किए जाने वाले चिकित्सकों में निम्नलिखित शामिल हैं:
- डॉ. विवेक शाक्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शमसाबाद (आगरा)
- डॉ. नीता वर्मा, जिला महिला चिकित्सालय उरई (जालौन)
- डॉ. समीर गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महेवा (इटावा)
- डॉ. अंकुर जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकराबाद (अलीगढ़)
- डॉ. शाहीन खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज (अंबेडकर नगर)
- डॉ. ब्रिटिका प्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौरी-चौरा (गोरखपुर)
- डॉ. आकृति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसयां (कुशीनगर)
- डॉ. मोहम्मद कासिफ सिद्दीकी, मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा के अधीन कार्यरत
- डॉ. नेहा जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोरांव (प्रयागराज)
- डॉ. उपेंद्र सिंह, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय हरदोई
- डॉ. रोहित ऐलानी, मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के अधीन कार्यरत
- डॉ. आशीष रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के अधीन
- डॉ. सोनल आनंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वजीरगंज (गोंडा)
साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार (महाराजगंज) में कार्यरत डॉ. अरशद जमाल की लगातार अनुपस्थिति के चलते पहले ही निलंबित किया गया था। अब मंडलीय अपर निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें भी बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत