Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत...

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत 4 कांवड़ियों की मौत

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ जा रहे दो कांवड़ियों की घाघरा नदी में डूबकर मौत हो गई। पढ़ुवा थाना क्षेत्र के हरिपुरवा गांव के निवासी दोनों कांवड़िये, रामलखन (20) और तेजपाल (18), नदी में जल भरने उतरे थे। इसी दौरान रामलखन का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तेजपाल भी नदी में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा।

ग्रामीणों ने शोर सुनकर दोनों को नदी से बाहर निकाला और सीएचसी निघासन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिछले 24 घंटों में जिले में चार कांवड़ियों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। मोहम्मदी और खीरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में भी दो कांवड़ियों की जान चली गई। खीरी के नकहा क्षेत्र में एक कांवड़िया ट्रॉली के नीचे आ गया, जबकि मोहम्मदी मार्ग पर एक बाइक और पिकअप के टकराने से एक और कांवड़िया की मौत हो गई।

सीतापुर जिले के महोली कोतवाली के बड़ागांव निवासी आकाश (22) और उसके साथी शिवा (17) और रितिक (16) बाइक से कांवड़ लेकर जा रहे थे जब उनकी बाइक पिकअप से टकरा गई। इस दुर्घटना में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह, शीतलापुर के पुनीत तिवारी (35) ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर पहिये के नीचे आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना