Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ जा रहे दो कांवड़ियों की घाघरा नदी में डूबकर मौत हो गई। पढ़ुवा थाना क्षेत्र के हरिपुरवा गांव के निवासी दोनों कांवड़िये, रामलखन (20) और तेजपाल (18), नदी में जल भरने उतरे थे। इसी दौरान रामलखन का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तेजपाल भी नदी में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा।
ग्रामीणों ने शोर सुनकर दोनों को नदी से बाहर निकाला और सीएचसी निघासन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिछले 24 घंटों में जिले में चार कांवड़ियों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। मोहम्मदी और खीरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में भी दो कांवड़ियों की जान चली गई। खीरी के नकहा क्षेत्र में एक कांवड़िया ट्रॉली के नीचे आ गया, जबकि मोहम्मदी मार्ग पर एक बाइक और पिकअप के टकराने से एक और कांवड़िया की मौत हो गई।
सीतापुर जिले के महोली कोतवाली के बड़ागांव निवासी आकाश (22) और उसके साथी शिवा (17) और रितिक (16) बाइक से कांवड़ लेकर जा रहे थे जब उनकी बाइक पिकअप से टकरा गई। इस दुर्घटना में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह, शीतलापुर के पुनीत तिवारी (35) ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर पहिये के नीचे आ गया और उसकी भी मौत हो गई।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत