Hardoi News: हरदोई के टड़ियावा थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. सुसाइड नोट में विवाहिता ने लिखा कि सास-ससुर को मेरे द्वारा बनाया गया खाना पसंद नहीं आता, बेहतर करने की बहुत कोशिश की लेकिन उनको कुछ पसंद नहीं, अब तानों से तंग आ गई हूं, इसलिए सुसाइड कर रही हूं।
सुसाइड नोट ने विवाहिता ने अपने पति की तारीफ की और लिखा कि मुझे माफ करना। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम बरौली के रहने वाले राजेश पुत्र राम कुमार की 4 महीने पहले 12 मार्च को सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र के गांव जयदयालपुर पोस्ट गिरधरपुर के रहने वाली नीलम पुत्री रामचंद्र से शादी हुई थी। नीलम अपने पति राजेश और सास ससुर के साथ घर में रहती थी।
ससुराल वालों ने बताया कि घटना के वक्त पति राजेश घरेलू सामान लेने बाजार गया था और सास-ससुर खेत पर धान लगाने गए थे। नीलम ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार व थाना प्रभारी अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं ग्राम वासियों ने बताया महिला के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर टड़ियावां ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में सास-ससुर को लेकर लिखा है कि सास को उसका खाना पसंद नहीं आता था, वह खाने को फेंक दिया करती थी। ससुर उनका समर्थन करते थे। इनके द्वारा बार-बार तंज किया जाता था। मृतका ने पति की तारीफ करते हुए लिखा कि मुझे माफ करना मैं अब इस दुनिया से जा रही हूं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत