HomeहरदोईHardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित

Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित

Hardoi News: हरदोई में दोना-पत्तल की एक फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है। इस मामले में अधिशासी अभियंता मीटर और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एसडीओ मीटर को आरोप पत्र जारी किया गया है। एसडीओ कोयल बाग का स्थानांतरण कर दिया गया है और जेई महोलिया शिवपार को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य अभियंता सीतापुर रेंज के नेतृत्व में बहर मजरा देविनपुरवा स्थित श्याम इंडस्ट्रीज फैक्टरी पर छह जुलाई को छापा मारा गया। यहां रिमोट से मीटर को कंट्रोल करके बिजली चोरी की जा रही थी। विजलेंस सीतापुर के अवर अभियंता हंसराज ने फैक्टरी मालिक हिमांशु जायसवाल और प्रियांशु जायसवाल के खिलाफ 479.25 किलोवाट की बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुख्य अभियंता विवेक अस्थान ने अधिशासी अभियंता मीटर अमितराज चित्रवंशी और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा, एसडीओ मीटर शील प्रकाश पांडेय को आरोप पत्र जारी किया गया है। एसडीओ कोयल बाग का स्थानांतरण मल्लावां कर दिया गया है और अवर अभियंता पंकज जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि विभागीय जांच चल रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना