Hardoi News: हरदोई। बचपन में ही अपराधिक मामलों में शामिल होने वाले बच्चों को सही राह पर लाने के लिए राजकीय संप्रेक्षण गृह में एक पहल चल रही है। इसके तहत, उनके रहने और खाने के बेहतर व्यवस्थाओं की कोशिश की जा रही है।
जिला जज राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान बच्चे पुस्तकें पढ़ रहे थे और खेल खेल रहे थे। रसोई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को प्रतिदिन के मैन्यू के अनुसार मानक भोजन प्रदान किया जाए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत