Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri news: लखनऊ-लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा शुरू, जाने किराया

Lakhimpur Kheri news: लखनऊ-लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा शुरू, जाने किराया

Lakhimpur Kheri news: उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचकर इस सेवा का उद्घाटन किया। आठ सीटर विमान सोमवार पूर्वाह्न 11:30 बजे मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हवाई पट्टी पर आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह सेवा दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। अब देश-विदेश से पर्यटक आसानी से दुधवा पहुंच सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही अयोध्या से कुंभ, नैमिष और गोरखपुर के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इससे प्रदेश के पर्यटन को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।

भविष्य में 72 सीटर विमान उड़ाने की योजना

मुंजहा हवाई पट्टी से 72 सीटर विमानों को उड़ाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के पूरा होने से हवाई सेवा और भी सुलभ और सुविधाजनक हो जाएगी।

पहले लगता था बहुत समय

बता दें कि लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग के जरिए पहुंचने में पर्यटकों को लगभग 5 घंटे का समय लगता था. विमान सेवा शुरू होने के बाद यह यात्रा घटकर महज एक घंटे की रह जाएगी. इस यात्रा के लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपए किराए का भुगतान करना होगा.

लखीमपुर महोत्सव का शुभारंभ

दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर में सोमवार को लखीमपुर महोत्सव 2024 का आगाज हुआ। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया। यह महोत्सव 25 से 28 नवंबर तक चलेगा।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़