HomeसीतापुरSitapur News: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 3 की...

Sitapur News: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत, एक गंभीर

Sitapur News: सीतापुर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिससे दो मासूम बच्चों और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

यह हादसा बिसवां कोतवाली क्षेत्र के सांडा-बिसवां मुख्य मार्ग पर सकरन खुर्द के पास हुआ। गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दो बच्चों और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही हो सकती है।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना