Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में एक अवैध पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ हुआ है। 14 नवंबर को जिला पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ।
ग्राम शेरपुर के पास स्थित इस पेट्रोल पंप पर गुजरात नंबर के एक प्राइवेट टैंकर से बायोपेट्रोल को दो छोटे टैंकरों में रिफिल करते हुए पकड़ा गया। मामले की जांच के बाद पेट्रोल पंप को अवैध करार देते हुए सील कर दिया गया है।
5 साल से चल रहा था गोरखधंधा
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पेट्रोल पंप पिछले 5 वर्षों से फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था। पेट्रोल पंप संचालक अजय सिंह इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाया गया है। हालांकि, छापेमारी के बाद से वह फरार है। डीएम के निर्देश पर तीन टैंकरों को जब्त किया गया, जिनमें बायोपेट्रोल भरा हुआ था।
ग्रामीणों की सूचना पर हुई कार्रवाई
गांव के निवासियों को इस पेट्रोल पंप की गतिविधियों पर लंबे समय से संदेह था। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई। माना जा रहा है कि इस गोरखधंधे में किसी पेट्रोलियम कंपनी की मिलीभगत भी हो सकती है।
जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच शुरू
जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी 204 पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और आपूर्ति निरीक्षकों को तैनात किया गया है। पकड़े गए टैंकरों में मिले बायोपेट्रोल की लैब जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब जिले में इस तरह का मामला सामने आया है। सभी पेट्रोल पंपों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
संचालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस फरार संचालक अजय सिंह की तलाश में जुटी है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। प्रशासन का कहना है कि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Sitapur News: छात्र को पीटने वाले 2 शिक्षक निलंबित
- Sitapur News: सीतापुर में बाघ का आतंक जारी