Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाता था। आरोपी ने अपनी ठगी की रकम खाने-पीने और ऐशो-आराम पर खर्च की। पुलिस ने माधौगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उसे दबोचा।
ठगी का शिकार हुआ शमशुल
माधौगंज के नेवादा गब्भी गांव के रहने वाले शमशुल इंडियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एटीएम में रुपये नहीं निकलने पर पीछे खड़े दो युवकों ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और ओटीपी देखने के बहाने कार्ड बदल दिया। शमशुल को शक हुआ तो युवकों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और भाग निकले। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
माधौगंज पुलिस ने पकड़ा
शनिवार रात माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप, निवासी गणेश कॉलोनी, हांसी, हिसार (हरियाणा) बताया।
चिकन खाने का शौकीन
संदीप ने ठगी की रकम से महंगे होटलों में रुकने और चिकन खाने का शौक पूरा किया। पुलिस को उसके पास से एक स्वैप मशीन, मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, एडॉप्टर और दो डाटा केबल बरामद हुईं। जांच में पता चला कि संदीप ने 20 नवंबर को हरदोई में 22,986 रुपये और उन्नाव जिले में 59,998 रुपये ठगी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए थे।
साथी की तलाश
संदीप का साथी घटना के दौरान फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि संदीप हिसार से अपने साथी के साथ बाइक पर निकलता और रास्ते में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम देता था।
गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि संदीप शादीशुदा है और बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने ठगी की घटनाओं में अपनी सास के नाम पंजीकृत बाइक का इस्तेमाल किया, जो उसे दहेज में मिली थी।
हरदोई और उन्नाव में सक्रिय गिरोह
संदीप ने हरदोई और उन्नाव जिलों में कई ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। 22 अगस्त को बिलग्राम कस्बे में भी उसने एटीएम कार्ड बदलकर 22,500 रुपये ट्रांसफर किए थे। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और अन्य घटनाओं की पड़ताल कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार