Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां थाना क्षेत्र के गौरी चौराहा के पास हुआ, जहां बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी की मिनी बस से टक्कर हो गई।
शादी से लौट रही थी बोलेरो
माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की बारात रविवार को कानपुर के शिवराजपुर गई थी। बारात में शामिल होकर गांव लौटते समय सोमवार सुबह करीब तीन बजे यह दुर्घटना हुई। बोलेरो में सीमा देवी (40), प्रतिभा देवी (32), प्रतिभा (42), रामलली (50), शुभम (28), विमला (40), केशव (12), शौर्य (10), अजय (12) और राम हर्ष (52) सवार थे।
हादसे में पांच की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद से सेउढाई गांव में मातम पसरा हुआ है। शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार