Hardoi News: हरदोई में करोड़ों रुपये के सड़क निर्माण घोटाले का मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषी पाए गए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सात अभियंताओं पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा गठित जांच समिति ने निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया है, जिसके बाद पूरे विभाग में खलबली मची हुई है।
100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं में अनियमितता
करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनवाए जा रहे मार्गों की गुणवत्ता की जांच में सामने आया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
प्रमुख सचिव अजय चौहान की अध्यक्षता वाली समिति ने निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके मार्गों की औचक जांच के दौरान सड़कों की सतह के नमूने लिए थे। इन नमूनों को प्रयोगशाला में जांचा गया, जहां वे मानकों पर खरे नहीं उतरे।
जांच के दौरान मिली गंभीर खामियां
समिति ने हरदोई जिले में पिहानी चुंगी-रद्धेपुरवा-सांडी-शाहाबाद मार्ग, बेहटा गोकुल-मंसूरनगर मार्ग, खटेली-मंझगवां सड़क, कछौना-गौसगंज सड़क और हरदोई-सांडी मार्ग के नवीनीकरण कार्यों की गहन जांच की।
इन परियोजनाओं की लागत क्रमशः 59 करोड़, 41 करोड़, 3 करोड़, 3.5 करोड़ और अन्य करोड़ों रुपये थी। जांच में पाया गया कि निर्माण सामग्री में मानकों का पालन नहीं किया गया था। तारकोल की मात्रा भी निर्धारित मानक से कम पाई गई।
अधिकारियों और ठेकेदारों में मचा हड़कंप
जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए अभियंताओं और ठेकेदारों पर कार्रवाई का डर साफ नजर आ रहा है। नमूने फेल होने की खबर के बाद से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ठेकेदार और फर्म संचालक रिपोर्ट का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
जल्द होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए सभी दोषी अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया है। जल्द ही औपचारिक आदेश जारी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल
जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। यह घोटाला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला है, बल्कि जनहित के प्रति विभाग की लापरवाही को भी उजागर करता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार