Sitapur news: सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मारूबेहड़ पुल के पास चावल की पॉलिश से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े चार किशोर बुरी तरह से दब गए। गंभीर रूप से घायल इन चारों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के अनुसार, हादसे का शिकार बना ट्रक सीतापुर से बहराइच की ओर जा रहा था। बताया गया कि चारों किशोर सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। सभी मारूबेहड़ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और तेज गति से पलट गया, जिससे किशोर उसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही रेउसा थानगांव और बिसवां पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मुन्ना (उम्र 16 वर्ष), निवासी चहलारी, रेउसा, सुफियान (उम्र 15 वर्ष), निवासी भगवानपुर, बहराइच,अलफाज (उम्र 15 वर्ष), निवासी थाना हल्दी, बहराइच, अल्ताफ (उम्र 14 वर्ष), निवासी बहराइच के रूप में हुयी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने हादसे में चारों किशोरों की मौत की पुष्टि की है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की अपील की जा रही है।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Sitapur News: छात्र को पीटने वाले 2 शिक्षक निलंबित
- Sitapur News: सीतापुर में बाघ का आतंक जारी