HomeसीतापुरSitapur News: यौन शोषण के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार,...

Sitapur News: यौन शोषण के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गुरुवार को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक महिला नेता ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। कोर्ट में पेशी के बाद सांसद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

सीतापुर सदर कोतवाली पुलिस ने सांसद राकेश राठौर को उनके लोहरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया। उनके परिजनों के मुताबिक, सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरेंडर करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर सरेंडर करने का आदेश दिया था।

क्या है पूरा मामला?

15 जनवरी को एक महिला नेता ने एसपी चक्रेश मिश्र को शिकायत पत्र सौंपकर सांसद पर चार साल तक शादी और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जब महिला ने शादी की बात कही, तो सांसद ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी सौंपे। दो दिन की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद 17 जनवरी को सांसद के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने भी अपने बयान दर्ज कराए।

सांसद ने कहा – मुझे न्यायपालिका पर भरोसा

गिरफ्तारी के बाद सांसद ने मीडिया से कहा, “कोर्ट ने मुझे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था। मुझे कानून और जनता पर पूरा भरोसा है।” जबकि रेप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।

सांसद की पत्नी ने बताया आरोप बेबुनियाद

21 जनवरी को सांसद की पत्नी नीलम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और न्यायपालिका से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और प्रेस वार्ता बीच में छोड़कर चली गईं।

राकेश राठौर और राजनीतिक सफर

राकेश राठौर 2017 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे, लेकिन 2021 में लीक हुई एक ऑडियो क्लिप में उन्होंने पार्टी की नीतियों की आलोचना की थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और सपा में शामिल हो गए।

हालांकि, 2022 में सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चार बार के सांसद राजेश वर्मा को 90,000 वोटों से हराकर चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सांसद को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस केस में आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देशों पर निर्भर करेगी।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना