Hardoi News: जिले के कछौना थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक उपनिरीक्षक और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह घटना कछौना इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की है, जिसे चोरों ने बड़ी सफाई से अंजाम दिया। इसके बाद जांच में सामने आया कि एल्फा टीम के उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षी हिमांशु, कस्बा चौराहे पर तैनात मुख्य आरक्षी जयप्रकाश और आरक्षी विवेक ने गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में लापरवाही की थी। इस संबंध में एएसपी पूर्वी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में कोई भी पुलिसकर्मी अगर अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने एएसपी पश्चिमी को मामले की विस्तृत जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: ई-रिक्शा और ट्रक की टक्क..
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …