HomeहरदोईHardoi News: राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए

Hardoi News: राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए

Hardoi News: हरदोई में ठंड से राहत देने के उद्देश्य से आज श्रीशचन्द्र बारात घर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।

इस अवसर पर श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि वह हरदोई को एक आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और गरीब व पात्र परिवारों को हरसंभव सरकारी सुविधाएं दिलाई जाएंगी।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री सुखसागर मिश्र ‘मधुर’ ने कहा कि कम्बल वितरण से बड़ी संख्या में लोगों को ठंड से निजात मिलेगी। इस दौरान विभिन्न वार्डों के सभासदों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कम्बल पाकर जरूरतमंद लोग बेहद खुश नजर आए। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, और सभी सभासद उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना