HomeहरदोईHardoi News: सांडी के पक्षी विहार पुलिया पर ई-रिक्शा और ट्रक की...

Hardoi News: सांडी के पक्षी विहार पुलिया पर ई-रिक्शा और ट्रक की टक्कर, सास बहू और पौत्री समेत 4 घायल

Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सांडी-हरदोई मार्ग पर स्थित पुलिया के पास एक ट्रक ने तेज रफ्तार में ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए।

ई-रिक्शा में 60 वर्षीय सरस्वती अपनी बहू नेहा और पौत्री अनुष्का के साथ बिलग्राम कस्बे के बजरिया मोहल्ला से वापस लौट रही थीं। ये लोग आदमपुर गांव में अपनी रिश्तेदार लक्ष्मी देवी से मिलने गए थे, जो हाल ही में आग से झुलस गई थीं। हादसे में ई-रिक्शा चालक राहुल, सास सरस्वती और बहू नेहा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सरस्वती की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि नेहा और अनुष्का को मामूली चोटें आईं और वे खतरे से बाहर बताई गई हैं।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और तेज गति से वाहन न चलाने की हिदायत दी है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना