Hardoi News: हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में रविवार की शाम एक तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया। तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों को डरा दिया है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ उस समय दिखाई दिया जब वे खेतों से लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि एक जंगली जानवर कुत्तों पर हमला कर रहा था। पास जाकर पता चला कि वह तेंदुआ है। इस घटना का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर साझा किया और वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की अपील की।
पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वह डरकर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया। घटना की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम तब तक नहीं आई थी।
ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह इलाका तराई क्षेत्र और गोमती नदी के करीब होने के कारण अक्सर जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। इससे पहले भी भेड़िये और मगरमच्छ दिखने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन वन विभाग ने इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग
तेंदुए के डर से ग्रामीण अब रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति खतरनाक हो सकती है।
इस घटना ने वन्यजीवों के संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन और वन विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …