HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के पुलिस जवानों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम,...

Hardoi News: हरदोई के पुलिस जवानों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम, एसपी ने सराहा

Hardoi News: जनपद हरदोई के पुलिसकर्मियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। हे0का0 समरजीत सिंह ने 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेकर बाधा दौड़, ट्रिपल जंप और गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह, 44वीं अंतर्जनपदीय जूडो, वूशु, ताइक्वांडो और पेंचक सलाट प्रतियोगिता 2024-25 में सीतापुर में आयोजित प्रतियोगिता में का0 अभिषेक, म0का0 नीतू, म0का0 ज्योति भारद्वाज और म0का0 दीपाली ने जूडो में प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं, 44वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024-25, जो वाराणसी में आयोजित की गई, उसमें का0 अभिषेक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। म0का0 नीतू और म0का0 ज्योति भारद्वाज ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि म0का0 दीपाली ने जूडो प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना