HomeहरदोईHardoi News: एक महीने से गैरहाजिर 55 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति...

Hardoi News: एक महीने से गैरहाजिर 55 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति प्रक्रिया शुरू

Hardoi News: हरदोई जिले में पंचायत सहायकों की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। यह कदम उन सहायकों के खिलाफ उठाया गया है, जो अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभा रहे हैं और पिछले एक महीने से पंचायत सचिवालय में उपस्थित नहीं हुए हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे 55 पंचायत सहायक हैं, जिन्होंने एक महीने से सचिवालय में अपनी हाजिरी नहीं दर्ज कराई है। इसके अलावा, छह पंचायत सहायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने चयन के बाद योगदान ही नहीं दिया।

सहायकों की नियुक्ति का उद्देश्य

पंचायतीराज सशक्तीकरण योजना के तहत जिले की 1,293 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी। इनका मुख्य कार्य ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना, डेटा एंट्री करना और ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करना था। इनकी हाजिरी ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ली जाती है, जिससे कार्य आकलन और मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाता है।

जिन पंचायत सहायकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें विकास खंड निकारी डिघासर के मुकेश कुमार सिंह, माधौगंज के जुजवामऊ, चंदीपुर रसूलपुर, हरपालपुर के खंहौरा, भरखनी के रुदौली नेवादा, और मलिकपुर बिल्सरी के पंचायत सहायकों के नाम शामिल है।

एडीओ पंचायत और पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे सहायकों को प्रधान के माध्यम से नोटिस भेजें। साथ ही, प्रधान से प्रस्ताव कराकर सेवा समाप्ति की रिपोर्ट 10 जनवरी तक जिला कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।

ग्राम पंचायतों के डिजिटल सशक्तीकरण और विकास योजनाओं के संचालन में पंचायत सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति न केवल कार्य प्रणाली को बाधित करती है, बल्कि ग्रामीण जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना