Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम-कन्नौज मार्ग पर बख्शीपुरवा मोड़ पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे हुई, जब एक ट्रक एचटी लाइन के खंभे से टकरा गया, जिससे तार टूटकर ट्रक के तिरपाल पर गिर गया और आग लग गई। चालक ने आग लगने के बावजूद ट्रक को तेजी से आगे बढ़ा लिया और घटनास्थल से फरार हो गया।
इस घटना के बाद बख्शीपुरवा गांव के कुछ लोग नाराज होकर कन्नौज बैरियर पर पहुंचे। उस समय बैरियर पर तैनात सिपाही विजेंद्र कुमार और होमगार्ड रामशंकर ड्यूटी पर थे। ग्रामीणों में सत्यनारायण, बबलू, शिवसरन, अखिलेश, संतोष, सुनील, पिंकू, राहुल, कल्यान, दिलीप और कुलदीप नामक लोग शामिल थे।
उन्होंने सिपाही विजेंद्र कुमार के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। सिपाही ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
कोतवाली थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …