Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से वायरल हुई एक चौंकाने वाली खबर ने नया मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला 6 बच्चों और पति को छोड़कर एक भिखारी के साथ फरार हो गई। लेकिन पुलिस जांच में यह कहानी पूरी तरह से झूठी निकली।
पति ने दर्ज कराया था केस
5 जनवरी 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजू ने तहरीर दी थी कि उनकी पत्नी राजेश्वरी घर में रखे पैसे लेकर नन्हे पंडित नामक व्यक्ति के साथ भाग गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।
महिला खुद पहुंची थाने, बताई सच्चाई
7 जनवरी 2025 को, जब राजेश्वरी को इस केस की जानकारी मिली, तो वह खुद हरपालपुर थाने पहुंची। वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति राजू उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे। इसी कारण वह नाराज होकर फर्रुखाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई थीं।
भिखारी के साथ भागने का दावा निकला झूठा
राजेश्वरी ने स्पष्ट किया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ भागने की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
पुलिस का बयान
हरपालपुर थाना प्रभारी ने प्रेस नोट जारी कर कहा, “पति द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से असत्य पाए गए हैं। महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ा था। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जहां इसे अलग-अलग एंगल से पेश किया गया। लेकिन पुलिस की जांच ने इस झूठी खबर पर विराम लगा दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …