Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने गलत स्पेलिंग के जरिए अपहरण की फर्जी कहानी का खुलासा कर दिया। मामला पिहानी कोतवाली के बंदरहा गांव का है, जहां एक युवक ने खुद का अपहरण दिखाकर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
फर्जी अपहरण की कहानी
मिर्जापुर गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले संदीप ने अपने परिवार को अपने झूठे अपहरण की कहानी सुनाई। उसने अपने भाई के मोबाइल पर एक धमकी भरा संदेश भेजा, जिसमें लिखा था कि “पुलिस को जानकारी दी तो डेथ कर दी जाएगी।” संदीप ने इस संदेश के साथ एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वह रस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा था।
पुलिस का खुलासा
संदीप के भाई संजय कुमार ने पिहानी पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाली और सवायजपुर पुलिस की टीमें जांच में लग गईं। आखिरकार पुलिस ने संदीप को रूपापुर के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया।
जब एसपी नीरज कुमार जौदान ने संदीप से पूछताछ की, तो उसने डेथ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी। इसी से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के बाद सच सामने आ गया। संदीप ने स्वीकार किया कि उसने बुजुर्ग को हुए एक्सीडेंट के लिए पैसे जुटाने के मकसद से यह फर्जी अपहरण की योजना बनाई थी।
झूठ का अंजाम
एसपी ने बताया कि संदीप ने 30 दिसंबर को शाहाबाद-आंझी मार्ग पर बाइक से जाते समय एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। बुजुर्ग के इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी, जिसे जुटाने के लिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …