HomeहरदोईHardoi News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी

Hardoi News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी

Hardoi News: हरदोई जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, इटारा पिहानी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025, शनिवार को किया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य रमेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी के साथ समय पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

प्रवेश पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे navodaya.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र समय रहते डाउनलोड कर लें। ऐसा करने से अंतिम समय में सर्वर संबंधी किसी भी समस्या से बचा जा सकेगा।

परीक्षा की समय

परीक्षा 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की हिदायत दी गई है। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना