Hardoi News: हरदोई के विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर-करोत्तर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि लक्ष्यों के अनुरूप मासिक और क्रमिक वसूली सुनिश्चित की जाए।
विद्युत विभाग पर कार्रवाई
बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
मंडी सचिव को निर्देश
जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को मंडी गेट से अतिक्रमण हटाने और सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी में साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
नगर निकायों पर नाराजगी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हरदोई, मल्लावां, पिहानी, और माधोगंज की वसूली में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। संबंधित अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नगर निकायों की पिछले तीन महीनों की वसूली के आंकड़ों का सत्यापन करने का आदेश भी दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …