Hardoi News: हरदोई जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेतृत्व में किसान महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार चर्चा हुई। पंचायत में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
किसानों ने उठाई ये मांगें
महापंचायत में किसानों ने ग्राम टेनी की चकबंदी में हुई धांधली को निरस्त करने, पिहानी से कुल्हावर तक के जर्जर मार्ग की मरम्मत कराने और डीएपी व यूरिया के अधिक दामों पर बिक्री जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इन मांगों को शामिल करते हुए एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
किसान नेताओं ने कहा..
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी धर्मेंद्र मालिक ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं हुआ, तो लखनऊ में एक बड़ी पंचायत आयोजित की जाएगी और प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष हरनाम वर्मा, प्रदेश युवा अध्यक्ष दिगंबर सिंह, और प्रदेश महामंत्री श्यामू शुक्ला ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन को किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा।
पंचायत में टेनी, मझिया, बिजगवा, पिहानी, पंडरवा, पुरवा, अदा इब्राहिमपुर समेत कई गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। मैदान पर सैकड़ों किसानों की उपस्थिति ने उनकी एकजुटता और ताकत का एहसास कराया।
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए, अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
पंचायत में जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिला प्रभारी नीरज सिंह, वरिष्ठ किसान नेता समार सिंह, विपिन सिंह, विपिन कुमार, अमिताभ सिंह, अतुल दीक्षित, और रफ्फन खां समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …