Hardoi News: हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के खुर्दामदारपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहब्बत में धोखा मिलने के बाद गांव के 20 वर्षीय युवक प्रियांशू ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो और संदेश साझा किया, जिसने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।
स्टेटस ने खोला राज
प्रियांशू ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा, “लड़की ने भरोसा देखकर छोड़ दिया। मिला जो मोहब्बत में धोखा तो खुदकुशी करने जा रहे हैं … अलविदा दोस्तों।” इस संदेश के साथ उसने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह जामुन के पेड़ पर फंदा लगाते हुए दिख रहा था। दिल्ली में रहने वाले उसके चाचा मंजेश ने यह स्टेटस देखा और तुरंत गांव में अपने भाई कौशल को जानकारी दी।
गांव के बाग में मिला शव
मंजेश की सूचना पर कौशल और अन्य परिजनों ने रात में ही प्रियांशू की तलाश शुरू की। करीब 12:30 बजे, गांव के बाहर एक बाग में जामुन के पेड़ से प्रियांशू का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक प्रियांशू अपनी दादी के साथ गांव में रहता था, जबकि उसके माता-पिता और भाई-बहन दिल्ली में रहते हैं। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रियांशू का प्रेम प्रसंग देहात कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा तहरीर दी जाने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल घटना से गांव और परिवार में शोक की लहर है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एक उपनिरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Hardoi News: बेटी की हत्यारे पिता को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …