HomeहरदोईHardoi News: बिलग्राम पुलिस ने 2 चोरियों का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Hardoi News: बिलग्राम पुलिस ने 2 चोरियों का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले की बिलग्राम पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए फर्रूखाबाद निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन हजार रुपये नकद और दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद की हैं।

कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर आबादनगर निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अंकित ने दो अलग-अलग चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि 12 अगस्त 2023 को सदरपुर गांव में शरद द्विवेदी की निर्माणाधीन दुकान का ताला तोड़कर वहां से सरिया चुराई थी।

इसके बाद, 10 दिसंबर 2024 को बेरुआ निजामपुर गांव में सुखदेवी के घर का ताला तोड़कर नकदी और चांदी की पायल चोरी कर ली थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।कोतवाल ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस सफलता से पुलिस ने स्थानीय जनता को यह संदेश दिया है कि क्षेत्र में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना