HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 2...

Hardoi News: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत

Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम–कन्नौज मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जरसेनामऊ गांव के पास हुई, जहां ईंटों से भरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो अलग-अलग बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।

घायल और मृतकों की पहचान

पहली बाइक पर सवार रजनीश (30) और मदनपाल (28), दोनों निवासी सुनहारीपुरवा, थाना बिलग्राम, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार अखिलेश (28) पुत्र रामशंकर, निवासी रसूलाबाद, कानपुर देहात, भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलग्राम भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

उपचार के दौरान दो की मौत

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रजनीश और मदनपाल ने दम तोड़ दिया। दोनों अपने-अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे, जिससे उनके घरों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। उधर, अखिलेश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना