Homeऑटोमोबाइलमर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की नई 2025 AMG G 63 SUV,...

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की नई 2025 AMG G 63 SUV, जानें कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज ने 2024 में वैश्विक बाजारों में अपडेटेड G-क्लास की शुरुआत के बाद, अब भारत में फेसलिफ्टेड AMG G 63 SUV को लॉन्च किया है। इसकी कीमत रु. 3.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पुराने G 63 ग्रैंड एडिशन से कम है, जिसकी कीमत रु. 4 करोड़ (एक्स-शोरूम) थी।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई 2025 AMG G 63 SUV में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 577 बीएचपी और 850 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी जोड़ा गया है, जो हार्ड एक्सेलेरेशन के दौरान 20 बीएचपी अतिरिक्त पावर उत्पन्न करता है। मर्सिडीज का दावा है कि यह SUV मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित है।

सस्पेंशन और राइड क्वालिटी

AMG G 63 SUV की सवारी को संतुलित करने के लिए सस्पेंशन में नए एडेप्टिव डैम्पर्स और हाइड्रोलिक्स-आधारित रोल स्टेबेलाइजेशन सिस्टम लगाया गया है।

फीचर्स

नई AMG G 63 SUV में पहली बार ‘रेस स्टार्ट’ फ़ंक्शन यानी लॉन्च कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 12.3-इंच का नया सेंट्रल टचस्क्रीन MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जो ड्राइवरों को पूरी जानकारी प्रदान करता है। इसके ऑफ-रोड कंट्रोल यूनिट में ट्रांसपैरेंट हुड फ़ंक्शन भी है, जो अंडरबॉडी कैमरे के ज़रिए इलाके की जानकारी देता है। अन्य फीचर्स में 760W बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम, कस्टमाइज़ेबल एंबियंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और रियल नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।

bfg
2025 AMG G 63 SUV

AMG G 63 SUV: सुरक्षा

नई AMG G 63 SUV में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुरक्षा के लिए जोड़ा गया है, जिससे यह ड्राइविंग को और अधिक सुरक्षित बनाता है।

डिजाइन और कस्टमाइजेशन

डिजाइन की बात करें तो इसमें मामूली बदलाव किए गए हैं, जैसे नई ग्रिल, बदला हुआ बंपर और नए व्हील डिज़ाइन। इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर अपडेटेड स्विचगियर दिए गए हैं। मर्सिडीज के मैन्युफैक्चर कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के माध्यम से ग्राहक बाहरी रंग, अपहोल्स्ट्री विकल्प और व्हील डिज़ाइन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

बुकिंग और उपलब्धता

मर्सिडीज का कहना है कि भारत में 2025 AMG G 63 के पहले बैच की 120 से अधिक गाड़ियाँ पहले ही बिक चुकी हैं। दूसरे बैच की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 2025 की तीसरी तिमाही में भारत में उपलब्ध होगी। यह मर्सिडीज की 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई 13वीं कार है, जिसमें जी-क्लास, एस-क्लास और मायबाक जैसी अन्य मॉडल भी शामिल हैं।

नई AMG G 63 SUV भारतीय बाजार में प्रदर्शन और लग्जरी का बेहतरीन मेल लेकर आई है, जो ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना