HomeबिजनेसAuto Sweep Service: सेविंग अकाउंट पर 3 गुना ब्याज चाहिए तो बैंक...

Auto Sweep Service: सेविंग अकाउंट पर 3 गुना ब्याज चाहिए तो बैंक जाकर कहें बस यह बात

Auto Sweep Service: अगर आप बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन अपनी रकम को लॉक नहीं करना चाहते, तो ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस सुविधा के जरिए आप अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) या करंट अकाउंट (Current Account) में जमा राशि पर एफडी की तरह अधिक ब्याज कमा सकते हैं।

क्या है Auto Sweep Service?

ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) एक बैंकिंग सुविधा है, जिसमें आपके सेविंग अकाउंट में जमा राशि जब एक तय लिमिट से अधिक हो जाती है, तो अतिरिक्त धनराशि स्वतः फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में बदल दी जाती है। इससे सेविंग अकाउंट की तुलना में एफडी पर मिलने वाला अधिक ब्याज आपके पैसे पर लागू हो जाता है।

कैसे काम करती है यह सुविधा?

  1. लिमिट सेट करना: सबसे पहले, बैंक में जाकर अपने सेविंग अकाउंट पर ऑटो स्वीप सर्विस को इनेबल करना होगा। इसके तहत आप अपने अकाउंट में एक लिमिट तय करते हैं।
  2. सरप्लस फंड का एफडी में कन्वर्जन: जब अकाउंट में राशि तय लिमिट से अधिक हो जाती है, तो अतिरिक्त राशि स्वतः एफडी में ट्रांसफर हो जाती है।
  3. ब्याज का फायदा: तय लिमिट से अधिक राशि पर बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि लिमिट के भीतर की राशि पर सेविंग अकाउंट का ब्याज मिलता है।

उदाहरण:
अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट में 30,000 रुपये की लिमिट सेट की है और अकाउंट में 60,000 रुपये जमा किए हैं, तो ऑटो स्वीप सर्विस के तहत 30,000 रुपये से ज्यादा की राशि यानी 30,000 रुपये एफडी में बदल दिए जाएंगे। इन 30,000 रुपये पर एफडी के ब्याज की दर लागू होगी।

इस सुविधा के फायदे

  1. ज्यादा ब्याज: सेविंग अकाउंट के औसत 2.5% ब्याज की तुलना में एफडी पर 6.5% से 7% तक ब्याज मिलता है।
  2. फंड की उपलब्धता: एफडी में कन्वर्ट हुई राशि को आप जरूरत पड़ने पर तुरंत निकाल सकते हैं।
  3. ऑटोमैटिक प्रोसेस: मैन्युअल एफडी करने की जरूरत नहीं, यह प्रक्रिया स्वतः होती है।
  4. बढ़ी हुई सेविंग्स: ज्यादा रिटर्न मिलने से ग्राहक अधिक बचत करने के लिए प्रेरित होते हैं।
  5. खर्चों का ट्रैक: इससे न केवल आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं बल्कि बजट सेट करने में भी आसानी होती है।

कैसे करें ऑटो स्वीप सर्विस एक्टिवेट?

Auto Sweep Service का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा और ऑटो स्वीप सर्विस को इनेबल कराने का अनुरोध करना होगा।

ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) एक सरल और प्रभावी तरीका है, जिससे आप अपने अकाउंट में पड़ी अतिरिक्त राशि पर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है, जो एफडी की सुरक्षा और सेविंग अकाउंट की फ्लेक्सिबिलिटी दोनों का लाभ एक साथ चाहते हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना