Hardoi News: हरदोई के विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में आज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को निर्देश
मंत्री नितिन अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग को कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने की सख्त हिदायत दी। परियोजनाओं में देरी पर नाराजगी जताते हुए फेल सैंपल वाली सड़कों के पुनर्निर्माण का आदेश दिया। सेतु निगम को लंबित पुलों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना
नितिन अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण के लिए गंभीर प्रयास करने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मनरेगा और अमृत सरोवर योजना
मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने और अमृत सरोवरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात मंत्री जी ने कही गई। उन्होंने हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए।
समूह गठन और महिला सशक्तिकरण
इसके अलावा नितिन अग्रवाल महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और “लखपति दीदी” योजना को कार्य योजना के अनुसार लागू करने की बात कही गई। बीसी सखी और विद्युत सखी को आर्थिक रूप से सशक्त करने पर जोर दिया गया।
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग
प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करने और जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में देरी न करने की बात मंत्री नितिन अग्रवाल कही गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक पात्रों को लाभान्वित करने और ट्रामा सेंटर को एक माह के भीतर चालू करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही धान क्रय और नियमित उठान सुनिश्चित करने, बिजली विभाग को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने, और सभी सरकारी कार्यालयों को सौर ऊर्जा से लैस करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही कुंभ के लिए प्रत्येक विकास खंड से चार बसें और शहर से अलग बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। नगर निकायों को रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने मंत्री नितिन अग्रवाल को जिले के घरेलू उत्पाद का अनुमान प्रस्तुत किया और सभी विभागों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रगति की निगरानी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …