Hardoi News: हरदोई में शनिवार रात महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक (SHO) रामसुखारी को एसपी नीरज कुमार जादौन ने गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) पूर्वी को सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है मामला?
महिला थाने में सरकारी कार्य के लिए एक बाहरी व्यक्ति की सेवाएं ली जा रही थीं। आरोप है कि थानाध्यक्ष रामसुखारी ने न केवल इस व्यक्ति को थाने में काम करने की अनुमति दी, बल्कि उसे थाने के कंप्यूटर का गोपनीय आईडी और पासवर्ड भी सौंप दिया। इस व्यक्ति द्वारा थाने के मामलों की विवेचना से लेकर अन्य कार्य देखे जा रहे थे।
यह भी आरोप है कि उक्त व्यक्ति महिला थाने के कई मामलों की ऊपरी लेन-देन का प्रबंधन भी करता था। इस अवैध नियुक्ति और कार्य की पुष्टि तब हुई जब इस व्यक्ति की थाने के अंदर काम करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
एसपी ने लिया सख्त एक्शन
मामला सामने आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी पूर्वी से जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर रामसुखारी को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और प्रभारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी सरकारी कार्य में बाहरी व्यक्तियों की भागीदारी न कराई जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
थानाध्यक्ष रामसुखारी ने बाहरी व्यक्ति को थाने में बाकायदा एक रूम और कंप्यूटर उपलब्ध करा रखा था। यह व्यक्ति थाने की महिला आरक्षियों के होते हुए भी थाने के अधिकांश कार्यों को संभाल रहा था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार