HomeहरदोईHardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, झांकियों...

Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, झांकियों और पुष्प वर्षा से भक्तिमय हुआ माहौल

Hardoi News: पिहानी के माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर से शुक्रवार को विवाह पंचमी के अवसर पर निकली श्रीराम बारात ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। बारात के साथ निकली झांकियों, गाजे-बाजे और श्रद्धालुओं के उत्साह ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। छतों से पुष्प और अक्षतों की वर्षा करते हुए नगरवासियों ने बारात का स्वागत किया।

भव्य शोभायात्रा

श्रीराम विवाह महोत्सव के अंतर्गत विवाह पंचमी पर निकाली गई बारात का शुभारंभ मंदिर संस्थापक वैष्णव हरिशरण और अयोध्या धाम से आए आचार्य प्रकाश चंद्र महाराज ने किया। श्रीराम दरबार के विग्रहों का पूजन और आरती कर रथ यात्रा प्रारंभ की गई। बारात में प्रमुख आकर्षण सजीव झांकियाँ रहीं, जिनमें श्री गणेश, माता इच्छापूर्णी, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, महाकाली, और क्षीरसागर में शयन करते लक्ष्मी-नारायण की झांकी शामिल थीं।

राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप में सज्जित विग्रह रथ पर विराजमान थे, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे। धर्म ध्वजा और शिव तांडव अखाड़ा नृत्य ने बारात की शोभा बढ़ाई।

बारात नगर के मुख्य मार्गों जैसे बस स्टैंड, बड़ा चौराहा, वाजिदनगर चुंगी, भुवनेश्वर मंदिर, कटरा बाजार, और ब्लॉक रोड से होते हुए मंदिर परिसर पहुँची। हर जगह श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत पुष्प वर्षा और पूजन-अभिनंदन के साथ किया। बारात के समापन पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्रीराम बारात के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की। हाई अलर्ट को देखते हुए मार्ग में पड़ने वाले धर्मस्थलों और छतों पर पुलिस बल तैनात किया गया। ड्रोन कैमरों से निगरानी करते हुए क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह और एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान संभाली।

पुलिस की इस सुरक्षा में पिहानी, बेनीगंज, हरियावां, मंझिला और बेहटा गोकुल के इंस्पेक्टर समेत लगभग चार दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। डेढ़ दर्जन महिला पुलिसकर्मियों ने भी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा।

श्रीराम बारात में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुरुषों और महिलाओं ने समान भाव से इस आयोजन में भाग लिया और धार्मिक उल्लास का अनुभव किया। महोत्सव का समापन 12 दिसंबर को कथा पूर्णाहुति के साथ होगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना