Hardoi News: हरदोई जिले की सांडी ब्लॉक की ग्राम पंचायत ककेडी में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारी चौपाल में उपस्थित नहीं थे, जिस पर CDO ने उनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में उठाई समस्याएं
ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें उठाईं। CDO ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान के लिए निर्देश दिए। बिजली और जल निगम के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका स्पष्टीकरण मांगा।
गौशाला और स्कूल का भी किया निरीक्षण
ग्राम चौपाल के बाद CDO सौम्या गुरुरानी ने ककेडी की गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कई खामियां पाई गईं। CDO ने गौशाला की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए और सचिव का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि जब तक व्यवस्थाएं सुधारी नहीं जातीं, तब तक वेतन बाधित रहेगा।
इसके बाद प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में बिजली की कमी, ग्रीन बोर्ड का अभाव और कक्षा-कक्षों की कमी जैसे कई मुद्दे सामने आए। CDO ने टेंपरेरी व्यवस्था के तहत इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
लापरवाही पर कार्रवाई
आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों के लिए उपलब्ध खिलौने उपयोग में नहीं लाए जा रहे थे और बैग में पैक रखे हुए थे। CDO ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों को उनके लिए उपलब्ध सुविधाएं सही तरीके से मिलें।
CDO ने जजवासी के कंपोजिट ग्रांट के तहत संचालित स्कूल का भी दौरा किया, जहां व्यवस्थाओं में कमी पाई गई। बच्चों के लिए कक्षाएं बाहर लग रही थीं। उन्होंने BDO को निर्देश दिए कि विद्यालय की कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव