Kannauj News: कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में डबल डेकर स्लीपर बस और पानी के टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस खाई में गिर गई, जिससे 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी और यह हादसा ड्राइवर की नींद के चलते हुआ।
यह हादसा कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र में औरैया बॉर्डर के पास मिश्राबाद गांव के नजदीक हुआ। टैंकर से टकराने के बाद बस पलट गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जो उसी समय घटनास्थल से गुजर रहे थे, ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को बस से बाहर निकाला और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
कन्नौज के डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला और एसपी अमित कुमार आनंद के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 12 गंभीर रूप से घायल हुए। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। मृतकों और घायलों में अधिकतर लखनऊ और आसपास के जिलों के निवासी हैं, जो दिल्ली में रोजगार की तलाश में जा रहे थे।
Latest Kannauj News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Kannauj News: थूक से मसाज करने वाला यूसुफ गिरफ्तार