Homeकन्नौजKannauj News: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा: चार डॉक्टर समेत 5 की...

Kannauj News: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा: चार डॉक्टर समेत 5 की मौत, एक घायल

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 3:43 बजे हुआ, जब एक बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में जाकर ट्रक से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टर और एक लिपिक शामिल हैं। सभी लखनऊ में शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक

  1. अनिरुद्ध वर्मा (29), निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर, आगरा
  2. संतोष कुमार मौर्य, निवासी राजपुरा भाग-3, भदोही
  3. अरुण कुमार, निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज
  4. नरदेव गंगवार, निवासी नवाबगंज, बरेली
  5. राकेश कुमार, लिपिक

घायल जयवीर सिंह, निवासी मुरादाबाद, का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश तिर्वा पुलिस को दिए गए हैं। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

अखिलेश यादव ने जताया दुख

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “जान बचाने वाले डॉक्टरों की जान जाना बेहद दुखद है।” उन्होंने सरकार पर एक्सप्रेसवे की उचित देखरेख न करने का आरोप लगाते हुए हादसों की बढ़ती संख्या पर सवाल उठाए।

dff

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के दौरान बने इस एक्सप्रेसवे का उद्देश्य आवागमन और विकास को गति देना था। लेकिन भाजपा सरकार में इसकी देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने एक्सप्रेसवे पर स्पीड मॉनिटरिंग, जानवरों की रोकथाम, और हाईवे पुलिसिंग को लेकर भी सवाल उठाए।

Latest Kannauj News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़