Hardoi News: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कोटेदार और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला अहिरोरी ब्लॉक के गांव रौतापुर का है, जहां राशन वितरण में कथित अनियमितता और मारपीट का आरोप लगाया गया है।
रौतापुर निवासी सत्यराम ने कोटेदार शीलू सिंह, उनके पति आशुतोष सिंह, विक्रांत और पुनीत (निवासी जमुनिया) पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार ने उसे राशन कम दिया। जब उसने अपना पूरा राशन मांगा, तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उसे घेरकर मारा-पीटा भी गया।
इस मामले में कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। हालांकि, इसमें गिरफ्तारी की धारा नहीं है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव