HomeबिजनेसGold Price Today: साल के अंत में सस्ता हुआ सोना, चांदी के...

Gold Price Today: साल के अंत में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में तेजी, जाने 29 दिसंबर का सोने का भाव

Gold Price Today: साल 2024 खत्म होने में केवल तीन दिन बाकी हैं, और इस बीच सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है। रविवार, 29 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये कम होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है।

चांदी की कीमत में उछाल

चांदी की कीमत में इस बीच बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को देश में एक किलोग्राम चांदी का भाव 92,600 रुपये तक पहुंच गया, जो शनिवार को 91,500 रुपये पर था। इस हफ्ते चांदी की कीमत में कुल 3,550 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

Gold Price: नए साल में बढ़ सकते हैं सोने के दाम

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए साल में सोने के दामों (Gold Price) में तेजी आ सकती है। इसके पीछे कई वैश्विक और स्थानीय कारण बताए जा रहे हैं। रुपये की कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया के तनाव से सोने की मांग बढ़ रही है। साथ ही निवेशकों का झुकाव सुरक्षित एसेट्स की ओर होने और ज्वैलर्स की बढ़ती खरीदारी ने भी कीमतों को प्रभावित किया है।

दिल्ली के बुलियन मार्केट में तेजी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। 24 कैरेट सोना 350 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 900 रुपये की बढ़त के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कैसे तय होती हैं सोने की कीमतें?

सोने की कीमतें (Gold Price) कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे:

  • लोकल डिमांड।
  • अमेरिका की आर्थिक स्थिति।
  • फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति।

विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व के नीतिगत बदलावों का असर भी कीमतों पर पड़ सकता है। नए साल में सोने और चांदी के बाजार में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

10 शहरों का ये रहा सोने का रेट

शहर का नाम22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली71,50077,990
नोएडा71,50077,990
गाजियाबाद71,50077,990
जयपुर71,50077,990
लखनऊ71,50077,990
मुंबई71,35077,840
कोलकाता71,5077,840
पटना71,40077,890
अहमदाबाद71,40077,890
बेंगलुरु71,35077,840

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना