HomeबिजनेसGold price today: सोने और चांदी की कीमतों में आयी तेजी, जानें...

Gold price today: सोने और चांदी की कीमतों में आयी तेजी, जानें आज क्या है सोने का भाव

Gold price today: सोने और चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना महंगा हुआ, जबकि चांदी ने धीमी शुरुआत के बाद मजबूती दिखाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सुस्त शुरुआत के बाद दोनों कीमती धातुओं के भाव में सुधार देखा गया।

Gold price today: सोने के भाव में उछाल

सोने के वायदा भाव (Gold price today) में आज तेजी दर्ज की गई। MCX पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 165 रुपये की बढ़त के साथ 77,551 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 110 रुपये की तेजी के साथ 77,596 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

  • दिन के दौरान इसने 77,688 रुपये का उच्चतम और 77,533 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ।
  • इस साल सोने के वायदा भाव (Gold price today) ने 79,775 रुपये का सर्वोच्च स्तर छुआ था।

10 दिसंबर 2024 को प्रमुख शहरों में सोने का रेट

शहर का नाम22 कैरेट गोल्ड24 कैरेट गोल्ड
दिल्ली 71,450 77,930
नोएडा71,450 77,930
गाजियाबाद71,450 77,930
जयपुर71,450 77,930
गुड़गांव71,450 77,930
लखनऊ71,450 77,930
मुंबई71,300 77,780
कोलकाता71,300 77,780
पटना71,350 77,830
अहमदाबाद71,350 77,830
भुवनेश्वर71,300 77,780
बेंगलुरु71,300 77,780

चांदी में सुधार

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत धीमी रही। MCX पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 78 रुपये की गिरावट के साथ 95,119 रुपये पर खुला। लेकिन बाद में यह 102 रुपये की तेजी के साथ 95,299 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

  • दिन के दौरान इसने 95,299 रुपये का उच्चतम और 94,972 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ।
  • इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00,081 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर दर्ज किया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव (Gold price today) ने धीमी शुरुआत के बाद मजबूती दिखाई।

  • Comex पर सोना 2,684.39 डॉलर प्रति औंस पर खुला और खबर लिखे जाने तक 6.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,692.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
  • चांदी 31.46 डॉलर प्रति औंस पर खुली और खबर लिखे जाने तक यह 31.62 डॉलर प्रति औंस पर थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, आर्थिक अनिश्चितताओं और निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की तलाश के चलते सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में यह रुझान निकट भविष्य में जारी रह सकता है।

नोट: निवेश करने से पहले बाजार की चाल को ध्यान से समझें और विशेषज्ञों से सलाह लें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना