HomeहरदोईHardoi News: चकबंदी में धांधली के विरोध में किसानों का धरना फिर...

Hardoi News: चकबंदी में धांधली के विरोध में किसानों का धरना फिर शुरू, सोमवार को पुलिस ने कराया समाप्त

Hardoi News: टेनी गांव की चकबंदी में अनियमितताओं को लेकर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा सोमवार को बलपूर्वक समाप्त कराए गए धरने ने मंगलवार को फिर जोर पकड़ लिया। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान गांव की चकबंदी में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं।

प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया था धरना

किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके शांतिपूर्ण धरने को जबरन समाप्त कराया गया। धरना अपने 63वें दिन पर था, जब प्रशासन ने कई थानों की पुलिस बल, पीएसी और अन्य सुरक्षा दस्तों की मदद से प्रदर्शनकारियों को हटाया। किसानों ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कहा।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांपू अजीत सिंह, मध्यांचल प्रभारी सरदार बलवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

भारी सुरक्षा बल तैनात

धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी। क्षेत्राधिकारी हरियावा सहित शाहाबाद, मझिला, बेनीगंज, टड़ियावां और पिहानी थानों की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रहीं। अधिकारियों ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसानों का कहना है कि चकबंदी में हुई गड़बड़ियों की अनदेखी उनके अधिकारों का उल्लंघन है। किसान नेताओं ने आंदोलन को और तेज करने की रणनीति पर चर्चा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासन का कहना है कि धरने को समाप्त करना आवश्यक था, क्योंकि इससे यातायात और जनजीवन बाधित हो रहा था। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की है। हालांकि, किसान इस मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

चकबंदी को लेकर किसानों का यह आंदोलन धीरे-धीरे बड़ा रूप लेता जा रहा है। धरने में जुट रहे किसानों की संख्या और उनके समर्थन में आ रहे नेताओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि दोनों पक्ष किस दिशा में समाधान की ओर बढ़ते हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना